यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 14 नवंबर 2015

बाल दिवस पर ----- एक बाल कविता --- बड़ों की सीख.... डा श्याम गुप्त

बाल दिवस पर ----- एक बाल कविता ---दीप दिवाली के ...


हमें याद है दीपावलि पर
हमने दीप जलाए थे |
सुन्दर सुन्दर दीप जल रहे
सबके मन को भाये थे |



दीपक से मत हाथ लगाना
कहा पिताजी ने था पर |
सुनकर उनकी बात भी मैंने,
कुछ भी इसकी की न फिकर |


लगा खेलने मैं दीपक से ,
मैंने उसे खेल समझा |
हाय एक तब गिरा पैर पर,
पैर जला और कुछ झुलसा |


नहीं आग से अब खेलूंगा
बड़ों की आज्ञा मानूंगा |
निश्चय तुरत किया फिर मैंने
अपनी कभी न ठानूंगा |


बड़ों की आज्ञा जो न मानते
उनका यही हाल होता है |
चलें पूर्वजों की आज्ञा पर
वही सदा उन्नत होता है ||

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर

मेरे द्वारा की गयी पुस्तक समीक्षा--डॉ.श्याम गुप्त

  मेरे द्वारा की गयी पुस्तक समीक्षा-- ============ मेरे गीत-संकलन गीत बन कर ढल रहा हूं की डा श्याम बाबू गुप्त जी लखनऊ द्वारा समीक्षा आज उ...